खबरें सुपरफास्ट

रीवा में प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से की मुलाकात

 

रीवा: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से मुलाकात की। वे श्री शुक्ला के अमहिया स्थित निवास पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच राज्य के विकास कार्यों पर गहन चर्चा हुई।

इस मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की गई, जो रीवा जिले के विकास से संबंधित थे। श्री पटेल ने इस अवसर पर कई योजनाओं को लेकर उप मुख्यमंत्री से सुझाव लिए और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की बात की।

साथ ही इस बैठक में भाजपा के कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे। इनमें भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गुप्ता, सिरमौर विधायक श्री दिव्यराज सिंह, मनगवां विधायक श्री नरेंद्र प्रजापति, पूर्व विधायक श्री के.पी. त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री डॉ. अजय सिंह (भा.ज.पा. रीवा) और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री दीनानाथ वर्मा शामिल थे।

यह मुलाकात जिले के विकास कार्यों को लेकर एक अहम कदम साबित हो सकती है।

संबंधित ख़बरें