खबरें सुपरफास्ट

भोपाल में आपदा से निपटने की तैयारी का लाइव परीक्षण — रासायनिक औद्योगिक आपदा पर मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन और नगर निगम की व्यापक सहभागिता

हमारा प्रयास :आपकी बात, सच्चाई के साथ / डिजिटल डेस्क |विशेष संवाददाता – HamaraPrayas.com/

भोपाल। बीएचईएल स्थित जवाहर स्कूल में शुक्रवार को एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखा गया। इस अभ्यास का उद्देश्य राजधानी को संभावित रासायनिक औद्योगिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रखना था।

कार्यक्रम में नगर निगम भोपाल की महापौर श्रीमती  मलती राय, अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, नगर निगम की फायर ब्रिगेड यूनिट, एनडीआरएफ, चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ एवं आपदा मित्र योजना से जुड़े प्रशिक्षित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

रासायनिक रिसाव और आपदा प्रतिक्रिया के सभी पहलुओं को मॉक ड्रिल में किया गया प्रदर्शित

यह मॉक ड्रिल भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA), जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), भोपाल और आपदा मित्र योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। इसका आयोजन सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीपीआरआई), गोविंदपुरा के सामने किया गया।

ड्रिल में गैस रिसाव की स्थिति, प्रभावितों का त्वरित रेस्क्यू, प्राथमिक चिकित्सा और क्षेत्र को निष्क्रिय करने जैसी वास्तविक परिस्थिति की योजना बनाकर अभ्यास किया गया। इस दौरान सभी आपातकालीन सेवाएं, फायर ब्रिगेड, पुलिस, होमगार्ड और यातायात विभाग समन्वय के साथ कार्य करते दिखे।

 

प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की अहम भूमिका

भोपाल के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर गौरव सिंह और प्रियांशु साहू ने आपदा मित्र योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का ने अपना  सहयोग प्रदान किया । उन्होंने मेडिकल फर्स्ट रेस्पॉन्स, CPR तकनीक और बचाव के व्यावहारिक तौर-तरीकों की कार्यशालाएं में सहभागिता रही ।

 

एनडीआरएफ और नगर निगम की प्रभावी कार्य प्रणाली

एनडीआरएफ की टीम ने लाइव डेमो के ज़रिए गैस मास्क, डीकंटैमिनेशन यूनिट्स और स्ट्रेचर रेस्क्यू जैसी तकनीकों का प्रदर्शन किया। वहीं भोपाल नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने रिसाव को रोकने और प्रभावित क्षेत्र में फोम का छिड़काव कर आग को नियंत्रित करने की कार्यशैली प्रस्तुत की।

चिकित्सा विभाग और जन-जागरूकता

स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा, CPR और इमरजेंसी ट्रीटमेंट की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और आम नागरिकों को भी आपदा की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया।

महापौर मलती राय और अधिकारियों ने साझा किया संदेश

महापौर मलती राय ने अपने संबोधन में कहा, "इस तरह के अभ्यास ज़मीनी हकीकत से जुड़ी हमारी तैयारियों का वास्तविक परीक्षण हैं। भोपाल नगर निगम सदैव जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है।"

अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने मॉक ड्रिल के समापन पर कहा कि "नियमित अभ्यास से न केवल संस्थागत बल्कि नागरिक स्तर पर भी आपदा से निपटने की जागरूकता बढ़ती है।"

ब्यूरो रिपोर्ट — हमारा प्रयास | HamaraPrayas.com

संबंधित ख़बरें